[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फार्मर आईडी शिविर का उपखंड अधिकारी सुरेश केएम ने किया निरीक्षण

3 मार्च को फार्मर आईडी बनाने में जिले में आलनियावास ग्राम पंचायत रही प्रथम

आलनियावास कस्बे के सूचना केंद्र के पास चल रहे फार्मर आईडी शिविर के दौरान मंगलवार को तीसरे दिन 360 फार्मर आईडी तैयार की गई।

वही आठ पटटे जारी कर हाथों हाथ लाभार्थी को दिए गए। इससे पूर्व सोमवार को फार्मर आईडी बनाने में आलनियावास ग्राम पंचायत जिले में प्रथम स्थान पर रही। कैंप निरीक्षण करने आए रियां बड़ी एसडीएम सुरेश केएम ने मौजूद कार्मिकों से कहा कि जनता का कार्य समय पर होना चाहिए।

शिविर प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर टांक ने आलनियावास व लाडपुरा ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर आईडी शिविर की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी गई। इस मौके पर समाजसेवी ब्रह्मदेव शर्मा फकीरचंद परिहार पूर्व उपसरपंच जुगराज बावरी टीकमचंद लूना रामाकिशन लाटा वार्ड पंच घनश्याम सैनी जितेंद्र गोड संतोष नाथ उप सरपंच उमराव अली ग्राम विकास अधिकारी नोरतमल छगनलाल दरट मुकेश तंबोली महेंद्र जोगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पशु चिकित्सक एएनएम हल्का पटवारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]