
रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे बुकिंग क्लर्क कानाराम चौधरी ने 35 साल की राजकीय सेवा पूरी कर सेवा निवर्त हुए। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में सभी ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

कानाराम चौधरी ने कहा कि राजकीय सेवा के दौरान सभी लोगों का जो प्रेम स्नेह मिला है, वह जिंदगी भर की उनकी कमाई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहा कि राजकीय सेवा के दौरान मेरे कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हो।
उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन करके खुशहाली की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। उन्होंने सभी ग्राम वासियों का आभार व बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने उनके विदाई समारोह में उपस्थित होकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।


Author: Aapno City News







