
8 के चालान कांटे,9 सौ वसूले।
“दुकानों के सामने ना रखें समान की समझाइश”
फुलेरा(दामोदर कुमावत)स्वच्छ भारत मिशन ‘टू’ के तहत राज्य सरकार के आदेश अनुसार
पालिका अधिशाषी अधिकारी छगनलाल यादव के निर्देशन पर पालिका क्षेत्र की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की तैयारी को लेकर स्वच्छ अभियान चलाया गया जिसमें साफ सफाई, गिले सूखे का पृथक्करण, सिटीजन फीडबैक, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने सहित दुकानों के सामने मुख्य मार्ग पर सामान नहीं रखने व डस्टबिन का उपयोग करने को लेकर जागरूक किया

वहि प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों की जप्ती के साथ 8 चालान काट कर 900 रुपयों का जुर्माना वसूला गया । कार्यवाही के दौरान टीम को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा ।

कार्यवाही के दौरान एमआईएस इंजीनियर कृष्ण वाधवानी, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार, सौम्या वर्मा,आरती गुर्जर,मधु कुमावत, श्रवण गुर्जर, तनुज शर्मा, विनोद टेलर, तरुण शर्मा, जमादार विनोद कुमार, कालू राम सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







