चाकसू में दो समुदायों के बीच झगड़ाआधा दर्जन लोग घायल, 2 जने रेफरचाकसू पुलिस ने मामला दर्ज कियाकुछ लोगों को हिरासत में लिया गया

चाकसू में दो समुदायों के बीच झगड़ा

आधा दर्जन लोग घायल, 2 जने रेफर
चाकसू पुलिस ने मामला दर्ज किया
कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की
हिंदू समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 5 में हुई घटना
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 5 स्थित दरीबों के मोहल्ले में बुधवार देर रात दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक समुदाय के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो जनों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया।https://youtu.be/9msqrxdRPPE?si=NmSmJCMkVorfHaMF

सूचना पर चाकसू व शिवदासपुरा पुलिस जाप्ता व एसीपी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा मोहल्ले में उत्पात मचाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने टोका टोकी की। इस पर दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गई और उसके बाद झगड़ा हो गया।

सूचना पर समुदाय विशेष के कुछ युवक वहां और पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर किया। इस दौरान समुदाय विशेष के युवक वहां से फरार हो गए। देर रात तक हिंदू समुदाय के लोग मौके पर एकत्रित थे और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर फिलहाल शांति है और पूरे घटनाक्रम पर जांच शुरू कर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer