सिरोही में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत चार ने मौके पर थोड़ा दम

सिरोही में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
कार और ट्रॉले के बीच भिड़ंत, चार लोगों की मौके पर मौत
दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ा, एक महिला गंभीर घायल
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

सिरोही जिले के आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र के किवरली के समीप आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसा कार और ट्रॉले के बीच भिड़ंत के कारण हुआ। कार में सवार लोग प्रजापत समाज से ताल्लुक रखते थे और अहमदाबाद से जालौर की तरफ जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर जालोर से मृतक परिवार के परिजन आबूरोड़ पहुंचे।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एक महिला सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई है, जिसका सिरोही जिला अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer