[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

चैरापल्ली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हैदराबाद के एक्स्पो मे सैनी वायर केबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट्स को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

क्षेत्रीय विधायक सहित उधोग जगत की हस्तियों ने सैनी वायर एक्सपो स्टाल पर की शिरकत

लक्ष्मणगढ़। चैरापल्ली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हैदराबाद की ओर से गुरुवार को आयोजित हुए एक्सपो में सैनी वायर एंड केबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।https://youtu.be/bVKSeVr_QVI?si=b5OC80RAtKZIi5ZH
क्षेत्रीय विधायक भंडारी लक्ष्मण रेड्डी सहित उधोग जगत की नामचीन हस्तियों ने सैनी वायर एक्सपो स्टाल पर पहुंचे तथा प्रोडक्ट की गुणवत्ता व क्वालिटी की जानकारी ली तथा सभी उत्पादों की सराहना की ।

एक्स्पो में देश की नामचीन वायर कंपनी के आयोजित एक्सपो में बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट का एक्स्पो किया तथा देश भर के उधमियों ने प्रदर्शनी में भाग लेकर प्रोडक्ट की गुणवत्ता क्वालिटी आदि का मूल्यांकन किया। इस दौरान वायर केबल से जुडी उधोग जगत की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया तथा सैनी वायर एंड केबल इंडस्ट्रीज के प्रोडक्शन की सराहना की गई। इस अवसर पर कंपनी के एमडी महेश बागड़ी सहित निदेशक मंडल के डायरेक्टर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सैनी वायर केबल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हाउस वायर,समरसिबल वायर सहित सभी तरह के वायर बनाए जाते हैं जिनकी देश के अनेक राज्यों में लोकप्रियता है तथा कंपनी के वायर की डिमांड रहती है । कंपनी की ओर से सभी वायर आईएसआई मार्क के उच्च क्वालिटी युक्त तैयार किए जाकर देश के कोने कोने में बिक्री के लिए सप्लाई किए जाते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]