
लक्ष्मणगढ़ 6 मार्च। समीपवर्ती धाभाईयों की ढाणी निवासी संपत कुमार गौड़ ने अपने पुत्र अशोक कुमार गौड़ के जन्म दिवस पर यहां राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में रहने विधार्थियों व निःशुल्क संचालित लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उपयोगार्थ अपने पुत्र अशोक कुमार गौड़ के जन्म दिवस पर वाटर कूलर भेंट कर अपनी खुशी का इजहार किया है।

यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के मंत्री मनोज कुमार धाभाईयों की ढाणी ने बताया कि दानदाता संपत स्वयं किसान है तथा छात्रावास के विधार्थियों को गर्मी के मौसम में पीने के लिए शीतल जल मिले यह सोचकर अपने पुत्र के जन्म दिवस पर 80 लीटर क्षमता वाले 40 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया है। उन्होंने बताया कि अशोक सूरत में एकाउंट्स का काम करता है। छात्रावास में वाटर कूलर भेंट करने पर समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दानदाता परिवार का आभार व्यक्त किया है।


Author: Aapno City News







