पुष्कर में एक दुखद घटना घटी है, जहां अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेतिया की मौत हो गई है। वे पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उनकी मौत के समाचार सुनते ही पुष्कर में शोक की लहर छा गई है और परिवार में मातम पसर गया है।
अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेतिया पर 2 मार्च की देर रात्रि में डीजे साउंड पर नाच रहे 10 से 15 युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया था। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं और वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर और सचिव संदीप पाराशर ने दोषियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। अधिवक्ताओं में भारी रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।

Author: Aapno City News






