उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने किया नवनिर्मित रेलवे जिम का उद्घाटन
जोधपुर मंडल पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की
उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने जोधपुर मंडल पर नवनिर्मित रेलवे जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने मरुधरा मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री कोच केयर कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और जोधपुर मंडल पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया।

अपर महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेडियम स्थित मंडल खेलकूद परिसर में अधिकारियों हेतु नवनिर्मित जिम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इससे अधिकारी स्वस्थ रहेंगे और उनके कार्य क्षमता और स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उन्होंने डीआरएम पंकज कुमार सिंह व शाखाधिकारियों के साथ मरुधरा मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री कोच केयर कॉम्प्लेक्स, जोधपुर का निरीक्षण किया, जहां डीआरएम सिंह ने अवगत कराया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर संचालित होने वाली सभी ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में साफ, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरौल प्रदान किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी चद्दरों और पिलो कवर को प्रत्येक उपयोग के बाद मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में धुलाई और इस्त्री की जाती है ताकि यात्रियों को स्वच्छ बेडरॉल देकर उनकी आरामदायक, हाईजीन और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
दौरे के दौरान एजीएम ने डीआरएम ऑफिस में जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक में जोधपुर मंडल पर चल रही विभिन्न निर्माण और विकास परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित व संरक्षित रेल संचालन से जुड़े सभी जरूरी मापदंडों के आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।

Author: Aapno City News






