रेलवे ने होली पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर मंडल से तीन और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके तहत दो ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस और एक हरिद्वार के लिए चलाई जाएगी।

जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 10 से 24 मार्च तक (3 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार सुबह 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 11 से 25 मार्च तक (3 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 9 से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को सुबह 10.30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
भगत की कोठी-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन
भगत की कोठी-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 10 से 31 मार्च तक भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 4.15 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 11 मार्च से 1 अप्रैल तक (4 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर रात्रि 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

Author: Aapno City News






