[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री श्याम पदयात्रा गाजे -बाजे, घोड़े,बग्गी,लवाजमें व रथ के साथ रवाना।


श्रद्धालु भक्तों के हाथों में निशान, मुंह से बाबा के जयकारों के साथ
यात्री चले खाटू धाम…..
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री श्याम पदयात्रा जन सेवा समिति के तत्वाधान में खाटू धाम के लिए 21वीं पदयात्रा शुक्रवार को श्री राम नगर स्थित बालाजी बगीची चौक से गाजे-बाजे,घोड़े, बग्गी के साथ श्री श्याम बाबा की झांकी रथ में सवार पूजा अर्चना एवं मंत्र उच्चारण के साथ आरती कर पदयात्रा को मुख्य अतिथि रामजीलाल प्रजापत के द्वारा झंडी दिखा कर रवाना की गई।

पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में नर नारी हाथों में बाबा के निशान लिए मुंह से श्री श्याम बाबा की जय कारों की जय घोष के साथ पदयात्रा रवाना हुई। पद यात्रियों का जगह-जगह कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, साथ ही समाज सेवियों ने जगह  जगह पद यात्रियों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

समिति अध्यक्ष वेद प्रकाश पारीक ने बताया कि पदयात्रा श्री राम नगर बालाजी बगीची से रवाना होकर सियाराम बाबा की बगीची,पुराना फुलेरा वीरहनुमान मंदिर,श्रीसिद्ध गणेश मंदिर, गांधी चौक हलवाई बाजार,गोरधनपुरा होते हुए खाटू श्याम बाबा के लिए प्रस्थान की, पदयात्रा में प्रभु दयाल मारोठिया, गोपाललाल ट्रेलर,मदनलालशर्मा, मोहनलाल सैनी, अंकित पारीक, शुभम कुमावत,अंकित कुमावत, रोहित सैनी, रामपाल कुमावत, दौलतराम कुमावत,सतीश सैनी, दिनेश कुमावत,रमेश बिजारन्या, सुशीलकुमावत, गोपाल कुमावत सहित सैकड़ो मदारी पदयात्रा में थे।





सदस्य जीयेल ट्रेलर जी प्रभु दयाल जी शिवकुमार मनीष सोनी मदन लाल जी गोदला मोहनलाल जी सैनी अंकित पारीक शुभम कुमावत रोहित सैनी अंकित कुमावत दौलत जी कुमावत रामपाल जी कुमावत सतीश सैनी दिनेश कुमावत गोपाल जी कुमावत रमेश जी बिजानिया सुशील जी कुमावत आदि भक्त मोजोत रहे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]