
जोधपुर मंडल से अनेक पदाधिकारी और रेल कर्मचारी लेंगे भाग
जोधपुर से अनेक रेलकर्मी भारतीय रेलवे मजदूर संघ के बीकानेर में होने वाले दो दिवसीय 21वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बीकानेर प्रस्थान करेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे।
संघ के जोधपुर मंडल अध्यक्ष रवि बोधा और सचिव धर्मेश जोशी ने बताया कि अधिवेशन को लेकर पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में 8 मार्च से प्रारंभ होने वाले अधिवेशन में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र हिमते व केंद्रीय कानून एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
अधिवेशन के स्थानीय पदाधिकारियों ने गुरुवार को जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह को अधिवेशन में भाग लेने के निमंत्रित किया। इस अवसर पर रवि बोधा, धर्मेश जोशी, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, दिनेश चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







