
थांवला वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जप्त
थांवला वन विभाग की टीम ने 35 क्विंटल लकड़ी से भरा ट्रक को किया जप्त
हाईवे रोड से कच्ची रोड होते हुए सनेडिया जाते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने गस्त के दौरान की कार्रवाई
▶तेजाराम लाडणवा
थांवला वन विभाग की टीम ने 35 क्विंटल लकड़ी से भरा ट्रक को जप्त कर लिया है।

यह कार्रवाई हाईवे रोड से कच्ची रोड होते हुए सनेडिया जाते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने गस्त के दौरान की है।

ट्रक ड्राइवर की पहचान बबाईचा निवासी जमील पुत्र लाल मोहम्मद के रूप में हुई है। गाड़ी नंबर Rj 21GB 5171 में भरकर 35 क्विंटल लकड़ी हरे वृक्षों को काटकर ले जा रहा था।

वन विभाग टीम ने गस्त के दौरान खेतों से पेड़ों को काट कर ट्रक भर ले जाते वन विभाग के अधिकारी यशोदा चौधरी एवं चेनाराम चौधरी ने गीली लकड़ी से बाद एक ट्रक को जप्त किया।
थांवला वन विभाग के अधिकारी यशोदा चौधरी ने कहा है कि अवैध रूप से हरे वृक्षों को काटने वाले एवं आरा मशीन गीले एवं हरि लड़कियों की कटाई करने पर उनके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी


Author: Aapno City News







