जायल पुलिस थाना में बड़ा हादसा, पुलिस की 112 गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त
फॉर्च्यूनर गाड़ी ने मारी टक्कर, बदमाश फरार
जायल पुलिस थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां पुलिस की 112 गाड़ी को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा जायल खिंयाला रोड़ पर जाट छात्रावास के सामने हुआ। दुर्घटना के बाद पुलिस की 112 गाड़ी में आग लगने से वह जलकर राख हो गई। घटना देर रात की है, और बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से पुलिस थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

Author: Aapno City News






