खाटूश्यामजी में लक्खी मेले का आयोजन धूमधाम से जारीश्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच प्रशासन की विशेष व्यवस्था

वरिष्ठ रिपोर्टर डब्लू गोस्वामी

सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन धूमधाम से जारी है। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात, पार्किंग और दर्शन मार्गों की सुदृढ़ व्यवस्था की है, जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मेले में भक्तों के लिए भव्य भंडारों का आयोजन किया गया है, जहां दिन-रात प्रसाद वितरण हो रहा है। भक्तों की सेवा में लगे 500 से ज्यादा लोग, जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं। रींगस से लेकर खाटू तक के पूरे मार्ग में जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं, जहां दीपक, हिमांशू, रवीन्द्र, राजवीर ने मिलकर श्रद्धालुओं को फास्ट फूड से लेकर साउथ इंडियन डिशेज तक प्रसाद स्वरूप वितरित किए।

प्रशासन ने संभाली कमान, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त है। इस साल मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सहायक मेला मजिस्ट्रेट महिपाल राजावत और थानाधिकारी पवन चौबे ने श्याम तोरण द्वार और रींगस-खाटू सड़क मार्ग का निरीक्षण किया, ताकि सुचारु दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने रींगस से खाटूश्यामजी सड़क मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। निजी वाहनों को एनएच-52 मंढा मोड़ से डायवर्ट किया गया है, जबकि रोडवेज बसों को सीधे बस स्टैंड तक जाने की अनुमति दी गई है। छोटे वाहनों के लिए 52 बीघा क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है। बड़ी बसों के लिए श्याम सरोवर कॉलोनी, अलोदा रोड और पलसाना बाईपास के पास पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। रेनवाल और दांता से आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिससे यातायात का दबाव कम हुआ है और जाम की स्थिति नहीं बन रही है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer