फलोदी से विनोद प्रजापति की रिपोर्ट
राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शनिवार को फलोदी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कौशल पूर्ण शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया।

राज्यपाल ने कहा कि लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने भौगोलिक परिस्थितियों एवं संसाधनों की कमी से प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार के लिए योजना एवं कार्यक्रम, स्थानीय नागारिकों के पलायन को रोके जाने के लिए किए जा रहे प्रयास तथा हिन्दू विस्थापितों की स्थिति एवं सुरक्षा पर्यवेक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और सम सामयिक हालातों पर जानकारी ली।
राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में बच्चों को कौशल पूर्ण शिक्षा देने व बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखरेख करने तथा अधिकाधिक पौधारोपण के लिए सतत कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एच.एल अटल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में किए गए जा रहे कार्यों व प्रगति के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Author: Aapno City News






