
तेजाराम लाडणवा
रिया पंचायत समिति में सोलर प्लांट का लोकार्पण
बडायली और रोहिसा में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट लगाए गए

रिया बड़ी में बडायली और रोहिसा गांवों में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भैसड़ा सरपंच ठाकुर अभयसिंह राठौड़ ने अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में नागौर AC चिरंजीलाल, मेड़तासिटी XEN रामजीवन जाखड़, सीनियर अधिवक्ता सत्यदेव सांदू सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

इन सोलर प्लांट्स के लगने से गांवों में बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप और सोलर ऊर्जा से संबंधित उपकरण लगाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है । यह योजना न केवल किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है ।


Author: Aapno City News







