
सुरेश सरगरा रिपोर्टर
लाम्बा जाटान के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विधालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अनूठी पहल की गई। स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा बिंदु गुर्जर को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनने का मौका मिला। स्कूल के संस्था प्रधान शिवराज बिश्नोई ने बताया कि महिला दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं बिंदु गुर्जर ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार दिन है। उन्होंने इस अवसर को भविष्य में वास्तविक रूप में हासिल करने की इच्छा जताई। महिला दिवस पर विधालय की अन्य छात्राओं ने भी क्लास टीचर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







