नागौर में आज हरित संगम मेले में जिला साइकलिंग संघ के तत्वाधान में जिला साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली को हरी झंडी पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी और जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष तिलोक चंद देवड़ा ने दिखाई।

इस अवसर पर सचिन, मनीष पारीक, उपाध्यक्ष विमलेश देवड़ा, संयुक्त सचिव बृजेश जी बंजारा, हनुमान प्रसाद जी देवड़ा आदि मौजूद थे। यह रैली नागौर नगर परिषद से रवाना होकर मानसर होते हुए वाटर बॉक्स चौराहा से गांधी चौक होते हुए सेठ किशन लाल कांकरिया में संपन्न हुई।

Author: Aapno City News






