[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मुण्डावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध जुआ-सट्टे पर कसा शिकंजा 18 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये से अधिक की जुआ राशि बरामद

नागौर पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। डीएसटी टीम नागौर और थाना मूण्डवा पुलिस टीम ने मिलकर ग्राम झुण्झडा में एक घर पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

  1. निम्बाराम पुत्र रामनिवास जाति मेघवाल
  2. विजय पुत्र देवाराम जाति जाट
  3. राजेन्द्र पुत्र प्रहलादराम जाति जाट
  4. कुलदीप पुत्र सत्यानारायण जाति नाई
  5. कालू पुत्र श्री नथू जाति गोस्वामी
  6. श्यामराम पुत्र हजारीराम जाति मेघवाल
  7. गोविन्दराम पुत्र हेमाराम जाति प्रजापत
  8. गरीबराम पुत्र हुक्माराम जाति मेघवाल
  9. इमरान खान पुत्र इन्साफ खान जाति चौहान मुसलमान
  10. साजिद खान पुत्र मुरादखान जाति कायमखानी
  11. आसीफ अली पुत्र मुबारिक हुसैन जाति गाडेत
  12. कुर्बान अली पुत्र मोहम्मद अली जाति गाडेत
  13. मो० शाहिद पुत्र अब्दुल वहाब जाति गाडेत
  14. अशोकसिह पुत्र भीमसिह जाति रावणा राजपूत
  15. कालू खान पुत्र आबिद खान जाति कायमखानी
  16. अजरूदीन पुत्र भूरे खां जाति मुसलमान
  17. तेजाराम पुत्र सुखराम जाति हिन्दू तेली
  18. मेहबूब पुत्र शदीक जाति गाडेत मुसलमान

पुलिस ने उनके कब्जे से 1,00,900 रुपये की जुआ राशि और जुआ सामग्री बरामद की है। इसके अलावा, मौके से चार मोटरसाइकिलें और दो चौपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]