श्री रामोत्सव भगवा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सर्व धर्म सभा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के सिद्ध गणेश मंदिर परिसर पर रविवार 9 मार्च को हिन्दु नववर्ष
आयोजन समिति की बैठक रखी गई। जिसमें 30 मार्च 2025 को श्री रामोत्सव भगवा यात्रा को इस वर्ष और ऐतिहासिक एवं सफल बनानेको लेकर आयोजन समिति ने सर्वधर्म सभा में सर्वसम्मति से नई समितियों का गठन कर उन पर अमल करने का दृढ़ संकल्प लिया।

समिति के संरक्षक धनराज शर्मा ने बताया कि सर्वसहमति से दीपेशसैनी को संयोजक व पुनीत धवन, मयूरसोनी,राहुल रतिवाल, अनिल भारद्वाज , रजत सैन को सह-संयोजक,कोषाध्यक्ष – मनीष यादव, सह- कोषाध्यक्ष – पवन कुमावत, प्रचार प्रमुख- मुकेश गेनोलिया,

मोहित शर्मा, अनिल प्रजापत, संरक्षक मण्डल में धनराज शर्मा, महेश शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, विष्णु सैन,अनिल बंसल , भागचंद ककरालिया, गोविंद सिंह बड़गुर्जर व रतन राजोरा , सम्पर्क प्रमुख महेश दाधीच, नदकिशोर शर्मा, दीन दयाल दाधीच, अर्पित मुदगल, कमल सोनी, संजीव गुप्ता, जोरावर सिह शेखावत,नवरत्न,

महावीर जैन, ग्रामीण संयोजक बजरंग जोशी, गणपत नोदल,
महिला प्रमुख गीता शर्मा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रामोत्सव भगवा यात्रा श्री राम नगर बालाजी की बगीची, से प्रारंभ होकर, गणगौरी बाजार पर संपन्न किया जाना तय हुआ हैं जिसकी व्यवस्था मनोहर सिंह ने ली।

Author: Aapno City News






