मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा बम्ब बावड़ी का सफाई अभियान
29 व 30 मार्च को होगा दो दिवसीय सफाई अभियान
तेजाराम लाडणवा
मेडतासिटी
मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा दो दिवसीय सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा।
मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राजकुमार दहिया ने बताया कि सफाई अभियान मेड़ता सिटी की प्राचीन बम्ब बावड़ी में 29. 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर
29 मार्च को सुबह 8 बजे मेड़ता की प्राचीन बम्ब बावड़ी पर दो मोटर पंप के माध्यम से बम्ब बावड़ी का सम्पूर्ण पानी बाहर निकाला जाएगा और बम्ब बावड़ी के अंदर का सारा कचरा बाहर निकाला जाएगा।

मीरा तैराकी संघ परिवार के सभी सदस्यों इस मौके पर पर मौजूद रहेंगे
बावड़ी की सफाई के एक हफ्ते बाद अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया जाएगा और इसके दो हफ्ते बाद मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जो अक्टूबर महीने तक निरंतर जारी रहेगा।

Author: Aapno City News






