
फुलेरा (दामोदर कुमावत) स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक फुलेरा सांभर के निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी सांभरलेक को ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।जिसके अंतर्गत आरटीई पुनर्भरण नियमों और प्रावधानों के अनुसार कार्यवाई करने सहित अन्य विषयों से संबंधित ज्ञापन दिया गया तथा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि जिस सत्र में अध्यापन कार्य होता है उसी सत्र में आरटी ई पुनर्भरण भुगतान किया जाना चाहिए ,

जो पूर्व निर्धारित भी है , उसे लागू करें और आरटीई पुनर्भरण की यूनिट कॉस्ट के अनुसार संबंधित सत्र में ही बिल बन जाने चाहिए।इस मंतव्य का ज्ञापन आज उपखंड अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा हरजीत सिंह, अजय वीर सिंह, मोहन दास स्वामी,सुनील वर्मा, राधेश्याम कुमावत, विनोद प्रजापत, मूलचंद गर्वा, हेमंत गहलोत,दिलीप सुरोलिया,श्रवण लाल, गजानन देवंदा, कमलेश कुमावत, राजेंद्र सिंह चूला, दीपक शर्मा, सांभर से अरविंद महरड़ा, राजेश कचावटिया, पीयूष राज, कैंब्रिज स्कूल से उस्मान सहित तहसील से विभिन्न स्कूल संचालक उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







