जोधपुर, 10 मार्च। पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण फेज 2 कार्य के विस्तार के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु निम्न रेलसेवाएं सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर ठहराव करेगी:-
- गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रणकपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.03.25 से 30.03.25 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 02.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.03.25 से 28.03.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 04.05 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22966, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 07.20 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22992, जोधपुर-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.03.25 से 26.03.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 07.20 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.03.25 से 24.03.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 08.02 बजे आगमन व 08.07 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यषवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.02 बजे आगमन व 11.07 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 14806, बाडमेर-यषवन्तपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 13.03.25 से 27.03.25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.02 बजे आगमन व 11.07 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 10.03.25 से 24.03.25 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.02 बजे आगमन व 11.07 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 21902, बाडमेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.02 बजे आगमन व 11.07 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.50 बजे आगमन व 11.53 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22916, हिसार- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.00 बजे आगमन व 12.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12998, बाडमेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जो दिनांक 13.03.25 से 27.03.25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.00 बजे आगमन व 12.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22664, जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22724, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 17.48 बजे आगमन व 17.53 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैंगलूरू द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 13.03.25 से 29.03.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 18.00 बजे आगमन व 18.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बैंगलूरू साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 12.03.25 से 26.03.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 18.00 बजे आगमन व 18.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जो दिनांक 13.03.25 से 27.03.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 01.16 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12997, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जो दिनांक 12.03.25 से 26.03.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 03.35 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 14808, दादर-जोधपुर त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक दादर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 04.02 बजे आगमन व 04.07 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 16.10 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 14708, दादर-लालगढ रणकपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 31.03.25 तक दादर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 16.49 बजे आगमन व 16.54 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 17.40 बजे आगमन व 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22663, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 19.08 बजे आगमन व 19.13 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 11.03.25 से 26.03.25 तक चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 19.08 बजे आगमन व 19.13 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22991, वलसाड-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक वलसाड से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 19.17 बजे आगमन व 19.22 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22723, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 13.03.25 से 27.03.25 तक नान्देड से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 19.41 बजे आगमन व 19.46 बजे प्रस्थान करेगी।

Author: Aapno City News






