पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, आरोपी की तलाश जारी
मकराना में सोमवार को सुबह 10 बजे के लगभग पलाड़ा रोड़ पर स्थित एक घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से हमला करने से युवक की हत्या हो जाने का मामला सामने आया है। मुमताज रांदड़ पत्नी अब्दुल समद रांदड़ निवासी मुस्कान मैरिज गार्डन के पास पलाड़ा रोड़ मकराना ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार 10 मार्च की सुबह उसका लड़का मोहम्मद आरिश उर्फ आसिफ उम्र 20 वर्ष व अन्य बच्चे घर पर सो रहे थे।
इस दौरान करीब 10 बजे आरोपी युवक कासिम चौधरी पुत्र निजाम चौधरी निवासी चमनपुरा मकराना उसके घर आया और उसके बेटे आरिश उर्फ आसिफ को उठाकर उस पर चाकू से दो-तीन वार कर दिए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद उसे शहर के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत व थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है। साथ ही युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और गहनता से जांच भी की जा रही है।


Author: Aapno City News






