पुष्कर में सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव, गजेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष बने
पुष्कर में श्री पंच गौड़ विप्र महासभा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। इसमें बीकानेर निवासी कैलाश चंद्र शर्मा अध्यक्ष और बोरुंदा निवासी गजेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि कैलाश शर्मा ने 843 मत हासिल कर सुनील शर्मा को 120 मतों से हराया। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर गजेंद्र शर्मा ने 881 मत हासिल कर सतीश कुमार को 210 मतों से पराजित किया।

चुनाव में कुल 2956 मतदाताओं में से 1626 ने मतदान किया, जिनमें 207 मत निरस्त हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिए गए। चुनाव के बाद फटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गईं।

Author: Aapno City News






