नागौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों तेजाराम और बबलू को गिरफ्तार कर 30.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशों के अनुसार, पुलिस थाना कोतवाली नागौर और डीएसटी टीम नागौर ने मिलकर यह कार्रवाई की है। आरोपियों को कस्बा नागौर से गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- तेजाराम पुत्र श्री दीपाराम, उम्र 30 साल, निवासी रातडी पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर
- बबलू पुत्र श्री मोटाराम, उम्र 21 साल, निवासी खारी कर्मसोता पुलिस थाना पांचौडी जिला नागौर
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर, श्री स्वागत पाण्डया उ.नि. प्रभारी डीएसटी नागौर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Author: Aapno City News






