सजाई श्री कृष्ण की भव्य झांकी,
मनमोहक फाग गीतों व संगीत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ठूमके लगाने पर किया मजबूर।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री कुमावत समाज बालाजी बगीची पर मंगलवार को कुमावत समाज कीओर से हर वर्ष की भांति फाग महोत्सव काआयोजन किया गया

इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य दरबारआर्टिस्ट रूप कुमार बसंत कुमार द्वारा सजाया गया, कुमावत समाज अध्यक्ष किशन लाल भोडीवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी फाग उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम एवं समाज बंधुओ के सहयोग से मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं युवतियों एवं प्रबुद्ध जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, उन्होंने ने बताया कि सामाजिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से सामाजिक भागीदारी बढ़ती है वही आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है,

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय सर्व समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। तथा परंपरागत श्री बालाजी बगीची प्रांगण पर स्थानीय गायक कलाकारों में रमेश बिजारणिया, कैलाश सैनी एवं योगेश मंडोरिया एवं महिलाओं में गुड्डी कुमावत एवं सहयोगियों के द्वारा फाग धमाल में पूनम कुमावत,गीता शर्मा, सुमन कुमावत सहित महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगाए। फाग उत्सव 12:15 बजे से प्रारंभ होकर 5:15 बजे तक धूमधाम से मनाया गया, तथा महाआरती भोग लगाकर प्रसादी वितरण के पश्चात समापन हुआ।

इस अवसर पर कुमावत समाज अध्यक्ष किशन लाल कुमावत, हनुमान प्रसाद किरोड़ीवाल, मनोहरलाल, मदन सिंघाट्या, दामोदर कुमावत,रूप कुमार, बसंत कुमार पारमवाल,भगवान सहाय किरोड़ीवाल, मूलचंद धमानिया, गुलाबचंद, महेश भोड़ीवाल, भंवरलाल देवीलाल किरोड़ीवाल,रामबाबू, कैलाश सैनी, गणपतलाल, हनुमान जलांधरा, स्वरूप कुमावत, रतनलाल, गिरधारी लाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author: Aapno City News






