30 मार्च को आयोजित भगवा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के सिद्ध गणेश मंदिर पर हिन्दु नववर्ष रामोत्सव आयोजन को लेकर समिति की महिला विंग ने बुधवार को भगवा यात्रा पोस्टर ‘बैनर’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर महिला भी संयोजक गीता शर्मा आयोजन नेत्री पूनम कुमावत, सीमा शर्मा, बिना जांगिड़, बीना शर्मा, राधा देवी आदि मौजूद रही।


महिला नेत्री पूनम कुमावत ने बताया कि 30 मार्च 2025 को श्री रामोत्सव भगवा यात्रा को इस वर्ष ऐतिहासिक एवं सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति की महिला विंग ने कमर कस ली है

इस कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक से अधिक भगीदारी को लेकर पोस्टर ‘बैनर’विमोचन के बाद घर-घर जाकर संपर्क कर नव वर्ष हिंदू रामोत्सव भगवा यात्रा को सफल बनाने में पूर्ण योगदान रहेगा। इसके लिए सभी संकल्प कृत है।




Author: Aapno City News






