होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं



नागौर जिले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक को हटाने के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
मेड़ता सिटी तेजाराम लाडणवा
नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक को हटाए जाने के बाद कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पुरुष नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए और पर्ची की सरकार बात करते हुए राजनीति का गला घोटने और ईमानदार व्यक्ति के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। इसके बाद, कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के पुतले को जलाकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेताओं ने एक स्वर में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि यह सरकार ईमानदार नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक को परेशान कर रही है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस इसके लिए सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध जाहिर करेगी।

इस मौके पर विधानसभा संगठन प्रभारी रुबीना खान पूर्व विधायक रामचंद्र जरोदा नगर पालिका अध्यक्ष गौतम तक रुस्तम प्रिंस कांग्रेस प्रत्याशी शिवरतन वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा, नगर अध्यक्ष जाकिर खान सांखला, नंदा राम मेहरिया, सुशील लटियाल, श्याम सुंदर सोमानी सहित आने को कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया

संगठन मंत्री राजेंद्र राव, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता चौधरी, पार्षद सुमित्रा सिकवाल, पार्षद मच्छराज सिखवाल, कैलाश कंदोई, सीताराम खींची, अमजद केके जीशान अली कुरेशी, मोहम्मद अली गोरी, रहमत गोरी, सलीम शेरानी, अयूब खा सरपंच, अविनाश बोरानिया, कुलदीप राजपुरोहित, बाबू मेहरा, गुमानाराम राईका, सीताराम टाडा, रिदाराम बापेड़ियां, रामकरण डांगा, पाबूराम बापेडिया, भाकर खदाव, हापुराम बडगांव, पुखराज, कानाराम बडगांव आशाराम बेड़ा, मोहन माली, गोपाल हटीला, भरतशर्मा, सीताराम जावली, जगदीश सिंह, अनिल सारस्वत, मुकुल पवार, सत्यनारायण सबलानिया खुमाराम जाजड़ा, देव जी पंवार, दशरथ सारस्वत, अनिल सारस्वत, रामनिवास मिस्त्री, संतोष, दौलतराम गोदारा, हुसैन शेरानी खुर्शीद गोरी, नीलम कोठारी, अजय गोदारा, फतहराज भाटी, शाहिद सिलावट, एनिजामुद्दीन मॉयल, उदयराज सहित सैकड़ों कार्यकार्य मौजूद थे।


Author: Aapno City News








