श्री क्षत्रिय कुमावत समाज ने मनाया फूलडोल पर्व। गुलाल तिलक लगाकर फूलडोल प्रसादी का किया वितरण।


फुलेरा(दामोदर कुमावत)श्री राम नगर स्थित श्री बालाजी बगीची कुमावत समाज  प्रांगण पर श्री क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति की ओर से शुक्रवार को होली त्यौहार पर फुलडॉल पर्व बड़ी श्रद्धा एवं प्रेम पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर समाज के एकत्रित गणमान्य लोगों ने गुलाल का तिलक लगाकर एवं फूलडोल प्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक हनुमान प्रसादकिरोड़ीवाल,समाजअध्यक्ष किशन लाल भोडीवाल, महामंत्री दामोदर कुमावत, मनोहर लाल, मदन लाल सिंघाठ्या, गुलाबचंद नराणिया,मूलचंदधमाणिया,रूप कुमार, बसंत कुमार, रतनलाल पारमवाल,महेशकुमार,पुरुषोत्तम भोड़ीवाल,सुभाष चंद्र, रामबाबू नागा,भंवरलालबाडीवाल,मुकेश मारोठिया,कल्याण किरोड़ीवाल, हनुमान लाल,गणपत जलांधरा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में संरक्षक हनुमानजी किरोड़ीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व की चली परंपरा को कायम रखने के लिए हमें ऐसे कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर रखनी चाहिए।

वहीं महामंत्री दामोदर भोड़ीवाल ने कहा कि सामाजिक स्तर पर ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है तथा समाज के लोगों को एक जगह उपस्थित होकर गतिविधियों पर अपने अपने विचार रखना चाहिए जिससे समाज को जागृति मिले। इस मोकपर पुरुषोत्तम भोडीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किया जिस पर सभी ने अपनी सहमति सफाई। तथा अध्यक्ष किशनलाल भोड़ीवाल ने आगामी हनुमान जयंती एवं समाज भवन  निर्माण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समापन करवाया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer