होली के त्योहार में रंगों के साथ-साथ कुछ अनोखी रस्में भी मनाई जाती हैं। डूंगरपुर और अजमेर में होली की ऐसी रस्में मनाई गईं, जिनमें लोगों को चोटें भी लगीं।

डूंगरपुर के भीलूड़ा गांव में पत्थरमार होली खेली गई। इस दौरान 42 लोग घायल हो गए। गांव के लोग दो गुटों में बंट गए और एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए। घायलों का इलाज भीलूड़ा अस्पताल में करवाया गया।
इसी तरह अजमेर के भिनाय में दो गुट बनाकर लोग एक दूसरे पर कोड़े लेकर टूट पड़े। यह होली की अनोखी रस्म है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर कोड़े बरसाते हैं।
इन अनोखी रस्मों के पीछे मान्यता है कि इससे गांव में सालभर खुशहाली रहती है और अनहोनी नहीं होती है। लेकिन इन रस्मों में लोगों को चोटें भी लगती हैं।


Author: Aapno City News







