ब्रेकिंग न्यूज़
मेड़ता क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहलमार्च से जून तक पौधों को पानी पिलाने का अभियान चलेगा, स्थानीय लोगों का सहयोग मिलालाडनूं में अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि विजय कुमार के सान्निध्य में होगा कार्यक्रमसांभर में भगवान नन्दकेश्वर की सवारी निकाली गईहिंदू-मुस्लिम एकता की झलक दिखी, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कीमदनगंज किशनगढ़ में जैन मंदिर का वेदी प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव मनायासकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने लिया भागमेड़तासिटी में विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन ,विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने पुस्तक का किया विमोचन, विकास कार्यों का किया गया जिक्र

पाली में ऐतिहासिक देवर भाभी कोडामार होली का आयोजन आज शहर के बाजार में दोपहर 2:30 बजे होगी कोडामार होली

पाली में आज जीनगर समाज की ओर से ऐतिहासिक देवर भाभी कोडामार होली का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शहर के पाली बाजार में दोपहर 2:30 बजे होगा। भगवान चारभुजा नाथ जी की शोभायात्रा के बाद कोडामार होली शुरू होगी।

इस दौरान 11 कड़ाव में भरे सतरंगी पानी से देवर रंगों की बौछार करेंगे, वहीं भाभियां देवरों की पीठ पर प्यार भरे कोड़े बरसाएंगी। यह आयोजन बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के लोगों को आकर्षित करेगा। लोग इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ेंगे।

यह आयोजन जीनगर समाज की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है, जो कि एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन है। यह आयोजन न केवल शहर के लोगों को आकर्षित करता है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग इस आयोजन को देखने के लिए आते हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer