

जोधपुर की मंडोर इलाके में स्थित खुली जेल से नागौर जिले के निवासी सहदेव जाट नामक बंदी फरार हो गया। गुरुवार सुबह बंदियों की हाजरी लेने पर स्टाफ को पता चला कि सहदेव जाट अपने क्वार्टर में नहीं है।

इसके बाद पूरे परिसर में तलाशी ली गई, लेकिन वह नहीं मिला। मंडोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सहदेव जाट को साल 2017 में दर्ज प्रकरण में जेडीजे कोर्ट संख्या-1 से हत्या, हत्या प्रयास, लूट सहित अन्य धाराओं के मामले में 5 जुलाई 2022 को सजा सुनाई गई थी।

जेल प्रहरी आनंद ढाका विश्नोई ने बताया कि सहदेव जाट बुधवार शाम को हाजरी में मौजूद था, लेकिन अगले दिन सुबह गायब मिला।

उसके परिवार वालों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने भी इससे अनभिज्ञता जताई।



Author: Aapno City News







