
मदनगंज किशनगढ़ में सकल दिगंबर जैन समाज हाउसिंग बोर्ड के तत्वाधान में श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय हाउसिंग बोर्ड का वार्षिक वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर सुबह देवाधीदेव महावीर भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
शांतिधारा आर के मार्बल परिवार अशोक पाटनी के साथ अन्य श्रावको ने की। तत्पश्चात वर्धमान स्रोत विधान किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से अर्घ्य समर्पित किए। शाम को आरती व 48 दीपको द्वारा भक्तामर स्त्रोत के पाठ किया गया।
इससे पूर्व संध्या पर णमोकार महामंत्र का जाप एवं 64 रिद्धि मंत्रों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान की भक्ति की गई। कार्यक्रम में आरके मार्बल परिवार सुशीला पाटनी, एम के जैन, स्वरूपचंद बज, आनन्द बज, कनक बज, हेमा, प्रेमा, दृष्टा, राकेश बोहरा, कमल गदिया सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।


Author: Aapno City News







