सांभर कस्बे में सैकड़ों सालों से निकाली जाने वाली भगवान नन्दकेश्वर की सवारी शुक्रवार को धुलण्डी के अवसर पर पूरे शानो-शौकत के साथ निकाली गई। इस अवसर पर कस्बे के छोटे बाजार से भगवान नन्दकेश्वर की सवारी शुरू हुई जो कि कस्बे के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी।



सवारी के दौरान सैकड़ों किलो गुलाल की बारिश की गई और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से अर्घ्य समर्पित किए। अंत में मेला स्थल पर महाआरती की गई और शानदार आतिशबाजी की गई।
इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की। एडीएम कुंतल बिश्नोई, एडिशन एसपी शिवलाल बैरवा, एसडीएम सुनीता मीणा, सांभर तहसीलदार कृष्णा शर्मा, सांभर वृताधिकारी अनुपम मिश्रा, सांभर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
नंदकेश्वर मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचायक भी है। भगवान नन्दकेश्वर की सवारी जब पुरानी धानमण्डी में पहुंची तो वहां मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा दरगाह के सामने आरती कर स्वागत किया गया और आमजन को शरबत पिलाया गया।