[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

लाडनूं में अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि विजय कुमार के सान्निध्य में होगा कार्यक्रम

  नारायणलाल शर्मा

लाडनूं में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन 16 मार्च, 2025 रविवार को ऋषभ द्वार में प्रातः 9:15 पर होगा।

इस कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि विजय कुमार के सान्निध्य में विशेष व्याख्यान दिया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप दुगड, अध्यक्ष, अणुव्रत विश्व भारती, राजसमंद करेंगे, जबकि माणक चंद नाहटा छापर निवासी, कोलकाता प्रवासी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक अणुव्रत व्याख्यानमाला रहेंगे, जो “स्वस्थ समाज की रचना में अणुव्रत का योगदान” विषय पर व्याख्यान देंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]