[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेड़ता में घांची तेली समाज की नई पहल: बालिकाओं और वृद्ध जनों का सम्मान


होली पर 90 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों का विशेष सम्मान, नवजात बालिकाओं का बहुमान

   तेजाराम लाडणवा

मेड़ता सिटी में घांची तेली समाज ने होली के अवसर पर एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत, समाज ने 90 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का विशेष सम्मान किया और एक वर्ष से नीचे की बच्चियों और उनके माता-पिता का बहुमान किया।

इस कार्यक्रम के दौरान, समाज ने बच्चियों और महिलाओं का सम्मान की नई परंपरा की शुरुआत की। यह परंपरा क्षेत्र में होली पर नवजात शिशु को ढूंढने की परंपरा के समान है, लेकिन इसमें नवजात बालिकाओं के सम्मान पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए, गाछी समाज सामूहिक विवाह समिति के सह सचिव रीडर नोरतमल पंवार व मेडिकल छात्रा मीना बोराणा ने बताया कि तेली घाची समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में बच्चियों और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए बहुत ही सारण्य कदम है  यह परंपरा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा। मेडिकल छात्रा मीना बोराणा कहां की समाज द्वारा धार्मिक एवं क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहे हैं समाज द्वारा मेडिकल कैंपों का भी समय-समय पर आयोजन करना चाहिए

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]