मेड़ता सिटी में रामनवमी की तैयारी शुरू, विशाल शोभा यात्रा का होगा आयोजन

      तेजाराम लाडणवा

मेड़ता सिटी में रामनवमी के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विश्व हिन्दू परिषद् मेड़ता द्वारा किया जा रहा है और इसमें शहर के  हिन्दू सर्व  समाज के लोग भाग लेंगे।

इस आयोजन की तैयारी के लिए विश्व हिन्दू परिषद् मेड़ता द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है।  बैठक संत श्री रामनिवास  शास्त्री जी के सानिध्य 16 मार्च शाम 7:00 बजे रामधाम देवल में सर्व हिन्दू समाज के साथ विशाल शोभायात्रा की तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

बैठक में हिंदू समाज के समस्त संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, नवयुवक मंडल व महिला मंडल कार्यकारिणी सहित हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे ।

विश्व हिन्दू परिषद् मेड़ता के निवेदक ने सभी से अनुरोध किया है कि वे अपने समय का नियोजन करके अपने इष्ट मित्रों सहित अवश्य पधारें और राम काज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

इस आयोजन के दौरान शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान राम की झांकी बारिश संख्या में झाकियो के साथ-साथ हनुमान चालीसा राम आरती सहित अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम  आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन शहर के लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा, जिसमें वे अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर भगवान राम की आराधना कर सकेंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer