रूण नागौर
रूण (नागौर)- अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सख्त निर्देश के तहत अब बिजली विभाग के अधिकारी गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंच कर बिजली बिल भरने की उपभोक्ताओं से अपील करते नजर आ रहे हैं।

कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार कुमावत रूण ने बताया की 18 मार्च को मूंडवा में जनसुनवाई के कार्यक्रम में आला अधिकारी भाग लेंगे जिसमें किसी भी उपभोक्ता के बिल में कोई गलती हो तो या सीट भरी हुई हो तो सुधार करवा सकते हैं। इसी प्रकार कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बचने के लिए 5000 से ज्यादा घरेलू या कोई भी बिल होगा उसको भरना जरूरी है अन्यथा कनेक्शन काटा जाएगा। यांत्रिकी पर्यवेक्षक राम सिंह मीणा ने बताया गांव रूण, इंदौकली, खजवाना, धवा, सेनणी,चिताणी, भटनोंखा और असावरी सहित काफी गांवो में बिजली विभाग की टीम बकायादारों से बिल भरने की अपील करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में गांव रूण मे काफी किसानों ने बकाया बिल जमा करवाया।


Author: Aapno City News







