रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण (नागौर) गर्मी के इस मौसम में जहां बड़े-बड़े लोग भी रोजा रखने से कतराते हैं मगर गांव रूण सहित आसपास के गांवो में काफी नन्हे मुन्ने बच्चे भी रोजा रखकर, इबादत करके सवाब कमा रहे हैं।

रूण के सैयद दीनमोहम्मद ने बताया कि उनके पोते अरहान ने अब तक पांच रोजे रख लिए हैं, इसीलिए उसका मनोबल बढ़ाने के लिए फूल माला पहनाकर और नगद इनाम दिया गया।


Author: Aapno City News







