रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण (नागौर)-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण से महाकुंभ स्नान के लिए अभी भी काफी यात्री प्रयागराज जा रहे है इसी कड़ी में यात्रियों का दूसरा जत्था होली के 2 दिन पहले रूण गांव में पहुंचा। भूतपूर्व सैनिक किशनाराम गोलिया और रामकिशोर बुड़ीया ने बताया गांव रूण से एक जत्था पहले भी स्नान करके लौट चुका था

और अब यह 52 सदस्य दूसरा जत्था जिसमें महिलाएं और पुरुष सोमवार को गांव रूण में स्नान करके लौटने पर ग्रामीणों द्वारा डीजे द्वारा भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई।

उसके बाद श्री भोमियासा मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाकर सभी श्रद्धालुओं को जुलूस के रूप में उनके घरों तक पहुंचाया गया। इस मौके पर महादेव गौशाला संचालक रामेश्वर गोलिया, घनश्याम शर्मा , रामदीन जाखड़ सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जुलूस में शामिल हुए।


Author: Aapno City News







