डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन उपखंड के मारोठ ग्राम में नाथ और राजपूत समाज के बीच जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया है। यह विवाद रघुनाथ मंदिर की जमीन को लेकर है, जिस पर नाथ समाज और राजपूत समाज दोनों अपना दावा ठोंक रहे हैं।
पुलिस ने राजपूत समाज के कुछ लोगों और एक वकील को हिरासत में लिया था, जिसके खिलाफ नावा-कुचामन बार संघ के वकीलों ने विरोध जताया है और पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। इस विवाद को शांत करने के लिए चार स्थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है।
एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि पुलिस थाने में वकीलों ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें वकील गोपाल सिंह के साथ मारोठ थाना पुलिस द्वारा बदसुलूकी का आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Author: Aapno City News







