फुलेरा -दामोदर कुमावत
फुलेरा में आदर्श ग्राम पंचायत काजीपुरा के श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर में 18वां पाटोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य और पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि समाज को एकजुट रहकर आगे बढ़ने का आग्रह किया और काकड की ढाणी से गणेश बाबा की ढाणी तक सड़क निर्माण की घोषणा की।
इस समारोह में भामाशाह बाबूलाल घोड़ेला द्वारा समाज की 75 से अधिक प्रतिभाओं को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी देखकर सम्मानित किया गया। इनमें एमबीबीएस नीट में पवन अडावणिया, शेखर भूरोदिया, राहुल भूरोदिया का चयन होने पर और आईआईटी में सुरेंद्र अडावनिया, कमलेश घोड़ेला का चयन होने पर, पीएचडी में कुसुम जायलवाल का चयन होने पर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, राजकीय सेवा में दुलीचंद माचीवाल, महेश कुदाल, प्रदीप भूरोदिया और शिम्भू खोरानिया का भारतीय सेना में चयन होने पर सम्मानित किया गया। समाज की स्नातक, स्नातकोत्तर, 12वीं दसवीं परीक्षा में अब्बल रहे प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री कुमावत समाज सुधार व सेवा समिति नावां के अध्यक्ष भीवांराम मोरवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम तुनगरिया, तुलसीराम राजस्थानी अध्यक्ष विवाह समिति नावां, लादूराम घोडेला संगठन मंत्री विवाह समिति नावां सहित समाज के सभी विशिष्ट जन माता बहने उपस्थित रहे। सरपंच नवरतन माचीवाल द्वारा सभी अतिथियों व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन गोपाल नागा द्वारा किया गया।


Author: Aapno City News







