

मेड़ता के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलरु में संत श्री परसाराम जी महाराज क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को बावरी समाज प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कलरु सरपंच अशोक जुरिया, समाजसेवी सुशील भादू और समाजसेवक हनुमान कमेडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैच में राजबोहरा कल्ब और चौहान ब्रदर्स सनेडीया के बीच मुकाबला रोचक हुआ, जिसमें चौहान ब्रदर्स सेनडिया ने जीत हासिल की।
आशु बावरी ने बताया कि बावरी समाज प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही है। सुशील भादू ने बताया कि इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिलते हैं।
इस दौरान आयोजनकर्ता रामदेव बावरी, पिंटू लेफ्टी, राकेश बावरी, सद्दाम कलरु, प्रेम जुरिया, विष्णु भादू, राजू भादू, दिनेश सारस्वत, अनिल सेन, ओमप्रकाश भादू आदि मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
