
अजमेर के शांतिपुरा में स्थित श्री सत्यनारायण भगवान के मंदिर में कुमावत क्षत्रिय समाज अजमेर द्वारा रविवार को सायंकाल 4.0 बजे वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में श्री गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि एडीशनल एस.पी. वेद प्रकाश बालोदिया द्वारा 23 वृद्ध जनों का साफा, माला, श्रीफल, शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, मुख्य अतिथि उपायुक्त नगर-निगम अजगर भीमली कीर्त्ति कुगावत द्वारा 21 वृद्ध महिलाओं का शॉल ओढ़ाकर माला, श्रीफल मंगलम एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विमला देवी किरोड़ीवाल पत्नी श्री तोलाराम ने ग्यारह हजार रुपये की राशि संस्था को सप्रेम भेंट की। इसके बाद गुलाब के फूलों से होली खेली गई और उत्सव में भारी भीड एकत्रित हुई।
संस्था के अध्यक्ष हनुमान सिंह आर्य तुन्दवाल द्वारा आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रकाश चंद्र मागौरा द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए और मंच संचालन शंकर लाल मारोठिया एवं सत्यनारायण मावर ने किया। महामंत्री शंकर लाल घोडला द्वारा समारोह पर अपने विचार रखे गए। जलपान के पश्चात समारोह को समापन किया गया।
इस अवसर पर मोहन लाल सिरहवा, संतोष बाधनीवाल, चिरंजी लाल कारगवाल, राधे श्याम नागा, भागचन्द्र सिरस्वा, कृष्ण कुमार बबेरी बाल, संतोष किरोड़ी वाल, तारा चंद धमाणिया, ओमप्रकाश मावर, सुन्दर लाल दम्बी वाल, रामगोपाल भारवाल, दीपक रतिवाल, संजय आसोला, सुंधन आसोला, मुरलीधर पारमवाल, टोडर गल छोईला जितेन्द्र देवतवाल मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







