थाना प्रभारी की मध्यस्थता से तीन दिन में होगा समाधान।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के जलदाय विभाग अधिकारियों की लापरवाही कहीं जाए या अन देखी जिसके चलते फुलेरा कस्बे में पिछले एक साल से पेयजल समस्या बनी हुई है।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार के पक्षधर जनप्रतिनिधियों ने लांमबंद होकर जलदाय विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे जलदाय विभाग कार्यालय के सामने मुख्य सड़क मार्ग को जाम लगाकर जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन को चेताया, इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रवण कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर, जलदाय विभाग के एईएन एवं जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता कर समझाइए की गई।

जबकि जनप्रतिनिधियों के साथ कस्बे के श्री राम नगर पुराना फुलेरा व आसपास के क्षेत्र से महिलाओं एवं पुरुषों ने जलदाय विभाग के विरुद्ध रोश जताते हुए नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने मटके भी फोड़े। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जलदाय विभाग के ए ई एन के मध्य थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने वस्तु स्थिति को मध्य नजर रखते हुए उच्च अधिकारी से वार्ता कर समझाइश करते हुए तीन दिन बाद पेयजल समस्या का समाधान एवं जल दाय विभाग की अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया,

यदि अगले सप्ताह में ऐसी पुनरावृत्ति होती है तो फिर जनप्रतिनिधि और जनता को मजबूर होना पड़ेगा। समझौते के बाद जनप्रतिनिधियों एवं मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत,पार्षद आशा सैनी, विजयलक्ष्मी सहित महिलाओं एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष कैलाश नारायण साहू,पार्षद सरदारसिंह, जितेंद्र, मदनलाल, अभिषेक वर्मा, पूर्व पार्षद गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रेम चंद, गणपत लाल कुमावत, राजकुमार सैनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे


Author: Aapno City News







