फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) जयपुर जिला, अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार मंगलवार को न्यायालय परिसर, सांभर लेक में विधिक जागरुकता मोबाइल वाहन को अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स.1) सांभर लेक, अरविन्द कुमार जांगिड़, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स. 2, नीरज भामू, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री लमोरिया ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

लीगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागरुकता मोबाइल वाहन द्वारा सांभर लेक व उसके आस पास के गाँवों में जाकर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत10 मई25 कोआयोजन हेतु जागरुक करने के साथ ही बाल श्रम, बन्धूआ मजदूरी के प्रतिषेध, बाल शिक्षा अधिकार आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सचिव दी बार एसोसिएशन सांभर लेक रतन लाल चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता हेमराज कुमावत, राजेन्द्र चौपड़ा, सुरेन्द्र परिहार, राहुल वीर, निशांत शर्मा, तेजपाल प्रजापत, भीवा राम, सतिश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







