
राजस्थान के मेड़ता उपखंड अधिकारी एवं खीवसर एवं मेड़ता विधायक को भाजपा युवा नेता अर्जुन राम कासनिया एवं विमलेश कासनिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में ग्राम देशवाल में राजस्व रेकर्ड में दर्ज सभी रास्ते निकलवाने की मांग की गई है ।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम देशवाल से ओलादन होकर जोधपुर जाने वाली मैन सड़क का कार्य पूरा करवाकर रास्ता बनाकर राहत प्रदान की जाए। इसके अलावा, ग्राम देशवाल से ढावा न्यू डामरी कृत स्वीकृत सड़क पूरी बनाकर राहत प्रदान करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि ग्राम देशवाल से छापरी जाने वाली डामरी कृत सड़क का कार्य करवाने की मांग की गई है।
उपखंड अधिकारी एवं विधायक से अनुरोध किया गया है कि वे इन तीनों ही रास्तों में पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम गठित करवाकर अधुरे कार्यों का पूरा करवाने की मांग की गई । जिससे ग्राम देशवाल व आस-पड़ौस के गांवों को आवागमन में सुविधा हो सके।


Author: Aapno City News







