
मेड़ता सिटी: नागौर जिला गौशाला संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में शासन सचिव डॉ समिति शर्मा से मुलाकात कर अनुदान के लिए ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में संघ अध्यक्ष रामजीवण डांगा ने बताया कि नागौर जिले की चालीस गौशालाओं का एक साल का अप्रेल माई जून 2024 से बकाया चल रहा था, जो मिल नहीं रहा था।

इस मांग को लेकर रामजीवण डांगा जिलाध्यक्ष नागौर जिला गौ शाला संघ अध्यक्ष, अमराराम लामरोड़ रिया बड़ी अध्यक्ष, छोटाराम वैष्णव सचिव रिंया ब्लॉक, घेवर राम खदाव डांगावास, सहित पदाधिकारी पशुपालन विभाग व शाशन सचिव डॉ समिति शर्मा से मिले और अनुदान की मांग का ज्ञापन सौंपा।
डॉ शर्मा ने गोपालन विभाग के डायरेक्टर से बात कर के अतिशीग्रह अनुदान दिलवाने की बात कही, जिस पर डायरेक्टर ने मौके पर ही सात करोड़ चवालिस लाख तरपन हजार आठ सो रूपये पशुपालन विभाग नागौर के बजट के लिए ट्रेजरी में भिजवा दिए। सभी गौशालाओं की ओर से डॉ शर्मा का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया।


Author: Aapno City News







